Once upon the time when one of the richest men in India was in a deep financial crisis for the want of Rs 5000. Sunil Mittal was once the owner of a bicycle spare parts business, long before he changed the world of telecommunication with Bharti AirtelBSE -0.39 %. Mittal narrated how he then approached Brijmohan Lall Munjal to write him a cheque for Rs 5000. "I approached Mr. Munjal and told him: 'Uncle, I need Rs 5000'. He picked my invoices and signed the ledger for the required amount," says Mittal.
एयरटेल के मालिक सुनील भारती मित्तल आज देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार हैं। उनकी कंपनी एयरटेल कई देशो में मोबाइल सर्विस दे रही है। आज उनके पास धन-संपत्ति की कोई कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि 5,000 रुपये का इंतजाम करने के लिए भी उन्हें जूझना पड़ता था। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सफलता से पहले के संघर्ष की कहानी सुनील मित्तल ने लोगों के साथ साझा की। क्या हैं पूरा मामला जाननें के लिए देखें ये वीडियो |